गाजियाबाद। बाप और बेटी के पवित्र रिश्ते को मुरादनगर के राकेश ने तार तार करके रख दिया। राकेश अपनी दो नाबालिग लड़कियों के साथ पत्नी की गैर मौजूदगी में बलात्कार करता रहा। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पापी पिता को जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद के मुरादनगर थाना इलाके की एक कॉलोनी में राकेश अपने परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी मजदूरी करने जाती थी जबकि राकेश घर पर ही रहता था। परिवार में एक 14 साल तो दूसरी 16 साल की दो नाबालिग बेटियां थी। छोटी बेटी कक्षा 7 में तो बड़ी बेटी कक्षा 9 में पढ़ रही थी।
जब राकेश की पत्नी मजदूरी करने के लिए निकल जाती थी तब वह अपनी दोनों नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करता था। अपने पिता के द्वारा दुष्कर्म किए जाने से बेटियों का मन विचलित होने लगा। जिस वजह से उनकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब होने लगी। दोनों बेटियां अपने पिता के इस कारनामे से गुमसुम रहने लगी। एक दिन मां ने उदास रहने का कारण पूछा तो बेटियों के आंसू निकल पड़े और उन्होंने कहा कि आपका निकल जाने के बाद पिता हमारे साथ गंदा काम करते हैं।
दोनों बेटियों की मां ने अपने पति की करतूत का विरोध किया तो कुछ दिन राकेश शांत रहा लेकिन फिर उसने अपनी बेटियों के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।
इसी बीच स्कूल में बेटियों की पढ़ाई को डिस्टर्ब होते देख उनकी टीचर ने पूछा तो दोनों बेटियों ने अपनी टीचर को अपने पिता की करतूत से अवगत करा दिया । टीचर ने साहस करके गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण ज़ोन विवेक चंद्र यादव को इसकी सूचना दी।
आईपीएस अफसर विवेक चंद यादव ने इस पूरे मामले की जांच पिंक बूथ प्रभारी महिला दरोगा से कराई तो मामला जांच में सही पाया गया। पिता की नापाक करतूत के सही पाए जाने के बाद मुरादनगर पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।