आगरा के प्रतिष्ठित मधुसूदन मोटर्स के मालिकों में चल रहे विवाद के बीच शंकर ग्रीन्स के मालिकों पर विदेश भागने की कोशिश का आरोप लगा है। एक पक्ष के अनुराग अग्रवाल ने इस मामले में तथ्यों का ब्यौरा सामने रखते हुए रविशंकर अग्रवाल पक्ष को घेरा है।
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रविशंकर अग्रवाल, दीपेंद्र शंकर अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल आदि के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों की विवेचनाएं जारी हैं और वाद न्यायालय में विचाराधीन है। इनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर हो चुकी है और वारंट भी जारी हो चुके हैं।
रविशंकर के खिलाफ आगरा के अनगिनत व्यक्तियों द्वारा 138 एनआई एक्ट के मुकदमे दायर कराए गए हैं। रविशंकर सहित उसके परिजन ऊषा अग्रवाल, दीपेंद्र शंकर अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ बैंकों द्वारा ऋण वसूली की कार्रवाई की गई है।
अपने खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से बचने के लिए दीपेंद्र शंकर अग्रवाल अपने बच्चों को लेकर दुबई में बस गया है। उसके द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से पासपोर्ट शर्तों, सरकारी गजट प्रावधानों की अवहेलना करते हुए लगातार विदेश यात्राएं की गई हैं। जबकि उसके खिलाफ पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश जारी हो चुके हैं।
इसी परिवार के रविशंकर और ऊषा अग्रवाल द्वारा भी नियमों का खिलवाड़ कर विदेश यात्राएं जाती हैं। रविशंकर द्वारा अपने खिलाफ आपराधिक मामलों को छुपाते हुए नवीनीकरण हेतु पासपोर्ट कार्यालय में आवदेन भी किया है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा पासपोर्ट रद्द करने की हुई थी सिफारिश
रविशंकर और उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर मुकदमों का संज्ञान लेकर अपर पुलिस आयुक्त ने सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत की रिपोर्टों का संज्ञान लेकर इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और अन्य आदेश जारी किए थे। इनके पासपोर्ट जब्त करने के भी आदेश पारित किए थे। जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर दीपेंद्र शंकर अग्रवाल को एयरपोर्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लखनऊ पुलिस के सुपुर्द किया था।
इसके बावजूद इनके द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लगातार विदेश भागने की कोशिशें की जा रही हैं।
