शांतिवन स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव: टेक्नो कल्चरल एक्सपो थीम पर बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा। बोदला स्थित शांतिवन स्कूल ने शुक्रवार को टेक्नो कल्चरल एक्सपो थीम पर अपना दसवां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मनकामेश्वरनाथ मंदिर के महंत योगेश पुरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील उपाध्याय, यशपाल सिंह और शैलेंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की।

महंत योगेश पुरी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि अध्यात्म को विज्ञान से जोड़ा जाए। बच्चों को अपने आराध्य के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार ज्योतिर्लिंग मॉडल, शिव स्तुति और राम आयेंगे भजन पर नृत्य ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

See also  फेस ऑफ़ आगरा में दिखा फैशन का जलवा

प्रबंधक बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे एक माह से वार्षिकोत्सव की तैयारी कर रहे थे। टेक्नो कल्चरल एक्सपो थीम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों द्वारा बनाया गया अपने ही स्कूल का मॉडल और गैलेक्सी रूम रहा। बच्चों ने चंद्रयान, नया सांसद भवन, साबरमती आश्रम, न्यायपालिका, मंदिर, पार्क के मॉडल सहित कई राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई पेंटिंग भी अतिथियों और अभिभावकों को दिखाई। छोटे बच्चों ने कहानियां भी सुनाई।

प्रधानाचार्य कादम्बिनी शर्मा ने बताया कि बच्चों ने बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव पर नाटक की प्रस्तुति भी दी। अतिथियों ने इस वर्ष अपनी कक्षा में अव्वल आए बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 15 राज्यों की लोक नृत्य की अंतिम प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

See also  दर्दनाक हादसा :स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को कार ने रौंदा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement