आगरा: 3 फरवरी से 9 फरवरी तक केदार नगर स्थित डी ब्लॉक खुशबू ज्योतिष केंद्र पर आचार्य एन.एस.सक्सेना के द्वारा शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में देश में अमन चैन की प्रार्थना की गई।
यज्ञ के दौरान:
- शहर भर के भक्तों ने अपनी-अपनी आहुति दी।
- अयोध्या से पंडित देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक टीम आई थी, जिसने यज्ञ को संपन्न कराया।
महान ज्योतिष आचार्य एन.एस.सक्सेना ने बताया:
- वे अक्सर भक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।
- ऐसे आयोजनों से अपने परिवार की सुख-शांति के अलावा देश एवं दुनिया में अमन चैन रखने के लिए प्रार्थना की जाती है।
- यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और देवी-देवता भी खुश होते हैं।
See also नियमों की उड़ान: हरीपर्वत चौराहे पर बिना हेलमेट पुलिसकर्मी कैमरे में कैद, कटा 6000 का चालान
