झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
चिरगाँव में निकाली गई शटी शरीफ पर अजमेर जाने वाली चादर
चिरगांव। नगर में शनिवार को छठी शरीफ के अवसर पर अजमेर शरीफ जाने वाली चादर का जुलूस बेहद शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से निकाला गया। प्रशासन की कड़ी निगरानी और अकीदतमंदों के भारी उत्साह के बीच यह आयोजन आपसी भाईचारे की मिसाल बन गया।
पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
जुलूस की संवेदनशीलता और महत्ता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जामा मस्जिद से लेकर रामनगर तिराहा, पहाड़ी चुंगी और किले तक के पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने स्वयं कमान संभाली ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। पुलिस की इस सक्रियता के बीच नगरवासियों ने भी कानून व्यवस्था का पूरा सम्मान किया।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: मंदिर-मजार पर एक साथ नमन
जुलूस का सबसे विशेष पड़ाव चिरगांव किला रहा। यहाँ की साझा संस्कृति की झलक तब देखने को मिली जब चादर किले पर स्थित सैयद बाबा की मजार पर ले जाई गई। गौरतलब है कि यहाँ एक ही परिसर में बाबा की मजार और बजरंग बली का मंदिर स्थित है। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने चादर का स्वागत किया और पूरा सहयोग दिया। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर एकता का संदेश दिया, जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा।
धार्मिक आयोजन और दुआएं
जुलूस की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे जामा मस्जिद से हुई। नात-ओ-मनकबत और धार्मिक नारों के बीच अकीदतमंदों ने देश और समाज में खुशहाली, तरक्की और अमन-चैन की सामूहिक दुआ मांगी। मार्ग में विभिन्न राजनीतिक दलों और स्थानीय संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज फहीमुद्दीन साहब, हाफिज इस्लाम साहब सहित प्रमोद सिंह कल्लू पारीक्षा, समीर खान, साजिद खान, नईम मकरानी, फैजान खान, मुईन खान, सादिक वारसी, आजाद खान, शाहिद मंसूरी, याकूब खान, एम. बी. बेग, इश्तियाक खान, हेमंत खंताल, बिंदी कुशवाहा, अमित शिवहरे, राजेंद्र जैन, पंकज रावत, नाजमा खान, नासिर खान, साबिर मंसूरी, राशिद बस वाले व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
