आगरा, 8 दिसंबर 2024 छाँव फाउंडेशन की प्रेरणादायक पहल, शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े, ने आज अपनी स्थापना के 10 वर्षों का जश्न मनाया। एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इस कैफ़े ने इस खास अवसर पर दूसरा शीरोज़ फ़ेयर आयोजित किया। यह फेयर 8 दिसंबर, रविवार को ‘आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट, फतेहाबाद रोड पर आयोजित किया गया, जो सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलता रहा।
Contents