किरावली का शिव प्रसाद इंटर कॉलेज जिला स्तरीय खेलों में अव्वल, विद्यार्थियों ने जीते कई मेडल

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा : किरावली स्थित शिव प्रसाद इंटर कॉलेज ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस दो दिवसीय खेल महाकुंभ में कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।

अंडर 14 वर्ग में मनीष चंद ने ऊंची कूद और आदर्श ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। अंडर 17 वर्ग में अभिषेक सोलंकी ने ऊंची कूद में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, विजय ने तस्तरी फेंक और निवेश ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज को गौरवान्वित किया। अंडर 19 वर्ग में नितेश ने 100 मीटर दौड़ में रजत और भाला फेंक में कांस्य पदक जीता।

See also  आगरा : पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, दो यात्री झुलसे

कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किरावली क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के लिए कॉलेज को ट्रॉफी प्रदान की गई। विजयी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र और प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष श्याकबाबू, उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज, प्रबंधक राजीव अग्रवाल, उप प्रबंधक बृजमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्य सियाराम सोलंकी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

See also  आगरा न्यूज: कुरैश वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र व स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया
Share This Article
Leave a comment