झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव खानपुरा में आज किसानों की ज्वलन समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई.
पंचायत में प्रमुख रूप से सरकारी ऋण वसूली को लेकर घबराए और परेशान किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखी किसानों ने बताया साहब कई वर्षों से लगातार बर्बाद हो रही रबी और खरीफ की फसलों के चलते परेशान है दो वक्त की रोटी दवा इलाज बच्चों की पढ़ाई लिखाई बच्चों की शादी ब्याह जैसी प्रमुख जरूरतों की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं दूसरी ओर सरकार और बैंकों द्वारा की जा रही जबरन ऋण वसूली के चलते हालात बद से बस्तर हो चले हैं ऐसे में बैंकों एवं तहसील प्रशासन द्वारा लोंन पर उठाए गए ट्रैक्टरों को खिंचवा रही है जिसके चलते कुछ समझ में नहीं आ रहा क्या करें कैसे कर्ज चुकाए कैसे घर का खर्च चलाएं हमारी इस बार खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी हमने इस साल रबी फसल की बुवाई घर के जेवर गिरवी रखकर खेतों में रबी फसल की बुवाई के लिए लागत लगाई है. किसानों ने आज पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिला अधिकारी झांसी से यह मांग की है कि जब तक रबी फसल तैयार नहीं हो जाती तब तक सभी प्रकार की सरकारी ऋण वसूली पर रोक लगा दी जाए. यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत में किसानों की पीड़ा वेदना सुनते हुए कहा बुंदेलखंड झांसी का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के चलते परेशान है कभी ओलावृष्टि कभी अति वृस्टि कभी सूखा के चलते अच्छी उपज ना होने से परेशान है और उपज ना होने से कर्ज में डूब गया है और कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है परिहार ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार को बुंदेलखंड के किसानों का सरकारी ऋण माफ करना चाहिए. अगर ऋण माफ नहीं कर सकती तो जब रबी फसल तैयार हो जाए तब ऋण वसूली करें इस समय किसान दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है ऐसे में किसानों के साथ ऋण वसूली के लिए दबाव न बनाया जाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
पंचायत में प्रमुख रूप से बृजलाल प्यारेलाल बेधड़क रामपाल मुन्नालाल रामकिशन काशीराम श्यामलाल खेमचंद बाटे पाल राजेंद्र बृजेंद्र सुरेश लोकेंद्र मुन्ना यादव हरिओम हरि सिंह रईस यादव लोकेंद्र हरिराम डालचंद शिवराम गयादीन बृजेंद्र कुमार बृज किशोर अंकित वर्मा प्यारेलाल आकाश वर्मा रामकुमार दुर्जन लाल सुनील पाल प्रमोद पाल यशपाल अतिपाल किरणपाल सीताराम पाल मोती पाल नरेंद्र यादव अतर सिंह यादव काशीराम बृज कुंवर चंदा देवी विल्लन देवी कपूरी देवी उर्मिला देवी गुड्डी देवी बीराबाई कुसमा देवी मालती देवी उषा देवी किरण देवी शीला देवी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे.
