गाजियाबाद में छात्रा से लूट में SHO सस्पेंड

Jagannath Prasad
2 Min Read

गाजियाबाद : गाजियाबाद में बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा कीर्ति से हुई लूट के मामले में मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि एसएचओ के खिलाफ सस्पेंशन की यह कार्यवाही राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त में ढिलाई के चलते की गई है।

27 अक्टूबर की शाम छात्रा कीर्ति अपनी सहेली दीक्षा के साथ कॉलेज से ऑटो लेकर हापुड़ आ रही थी। रास्ते में डासना फ्लाईओवर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो के साइड में बैठी छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने का प्रयास किया। छात्रा ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया। छात्रा सिर के बल सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

See also  Agra News : सांसद के साथ कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा की सिर की हड्डी टूट गई है और वह वेंटिलेटर पर है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान कर ली और उन्हें घेरकर मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।

डीसीपी ने बताया कि एसएचओ के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि मसूरी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त की व्यवस्था ठीक नहीं थी। अगर गस्त ठीक होती तो शायद छात्रा से लूट की यह वारदात नहीं होती।

See also  आतंकवादी बंदर: आगरा में बंदरों का आतंक, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बढ़ती चिंता

इस घटना के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त की व्यवस्था को और सख्त कर दिया है।

See also  सन शाइन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
Share This Article
Leave a comment