फिरोजाबाद: यमुना की तलहटी में गूंजे श्री जी के जयकारे

Rajesh kumar
4 Min Read

फिरोजाबाद: यमुना की तलहटी में स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में एक दिवसीय प्राचीन वार्षिक महोत्सव का आयोजन भव्य धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य वसुंनंदी गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में नगर में प्रातः भव्य रथयात्रा निकाली गई। नगर विधायक मनीष असिजा ने हरी झंडी दिखाकर रथयात्रा का शुभारम्भ किया।

रथयात्रा प्रातः आठ बजे बब्बू जी की जीन से शुरू होकर सेंट्रल चौराहा, घंटाघर, बजरिया होते हुए चंद्रवाड़ गेट पर समाप्त हुई। वहाँ से बेंड बाजों के साथ श्री जी को चंद्रवाड़ मंदिर प्रांगण ले जाया गया। इसी अवसर पर धर्म जाग्रति संस्थान द्वारा अहिंसा रैली भी निकाली गई, जो श्री महावीर जिनालय से प्रारम्भ होकर बब्बू जी की जीन से रथयात्रा में शामिल हो गई।

इस रथयात्रा में महिला जैन मिलन अपराजिता, धर्म जाग्रति महिला मंडल और कई अन्य संस्थाएँ हाथों में जैन ध्वज लेकर चल रही थीं। आचार्य श्री अपने संघ के साथ रथ के पीछे चल रहे थे, जबकि सैंकड़ों जिनभक्त श्री जी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। नगर की विभिन्न संस्थाओं जैसे श्री दिगम्बर जैन युवा संघर्ष समिति, पललीवाल महा सभा, भारतीय जैन मिलन, चंद्र प्रभु मित्र मंडल, दिगम्बर जैन मित्र मंडल, बाहुबली संघ और दिगम्बर जैन लमेचू बाल सेवा मंडल ने रथयात्रा का आरती उतारकर गुरुदेव का पाद प्रक्षलन किया।

See also  महिलाओं का टुटा सब्र, शराब के ठेके पर तोड़फोड़, सड़क पर फोड़ीं बोतलें

श्री जी के चंद्रवाड़ मेला पांडाल में पहुँचने पर अशोक जैन, अनुज जैन एवं अभिषेक जैन ने ध्वजारोहन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मेले का उद्घाटन शोभित जैन और रजत जैन ने फीते की गांठ खोलकर किया। मंच का उद्घाटन डॉ. मनीष जैन ने किया। भगवान चंद्रप्रभु के चित्र का अनावरण अभिनव जैन, ऋषभ जैन और नमन जैन द्वारा किया गया, और श्री जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया।

मुनिश्री के मुखाग्र से मंत्रोच्चारण के साथ जिनभक्तों ने स्वर्ण कलश से श्री जी का जिनाभिषेक किया और अर्घ्य चढ़ाए। इसके बाद संभव प्रकाश जैन, योगेंद्र प्रकाश जैन, मनोज जैन, सुयश जैन, तुषार जैन एवं युग जैन द्वारा 51 दीपकों से श्री जी की आरती उतारी गई।

See also  आगरा न्यूज: इंडो बॉडीबिल्डर्स फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आगरा में हुआ बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन

धर्म जाग्रति महिला मंडल द्वारा शास्त्र धाम एवं श्री निर्भय सागर नसिया जी पाठशाला के बच्चों द्वारा जिंदत्ता नाटक की प्रस्तुति की गई। समारोह के अंत में अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। महोत्सव का मंच संचालन संजय जैन, पी आर ओ ने बखूबी निभाया।

इस महोत्सव में मित्र मंडल, भारतीय जैन मिलन और महिला जैन मिलन अपराजिता द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महोत्सव के सफल आयोजन में अध्यक्ष जॉनी जैन, महामंत्री अमन जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, ऑडिटर अंकित जैन, आलोक मित्तल जैन, विनोद जैन मिलेनियम, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, चक्रेश जैन, संजीव जैन एडवोकेट, मनोज जैन दद्दा, दीपक जैन अत्तार, बीबी जैन, संजय जैन बल्ले, रोविल जैन, अन्नू जैन, कृष्णा जैन, रिशंक जैन, जितेंद्र जैन, प्रवीण जैन, विशाल जैन, मनीष जैन किड्स, प्रदीप जैन, पी पी, अजय जैन जोली, धीरेश सिंघई, मयंक जैन का विशेष सहयोग रहा।

See also  बटेश्वर और सीकरी तक होगा ताज महोत्सव का विस्तार, सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम

इस महोत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया, बल्कि समाज में एकता और सामंजस्य का संदेश भी फैलाया। यमुना की तलहटी में गूंजे श्री जी के जयकारे इस भव्य आयोजन की गरिमा को और बढ़ाते हैं।

See also  बटेश्वर और सीकरी तक होगा ताज महोत्सव का विस्तार, सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement