श्री गणेश हीरक जयंती महोत्सव का हुआ समापन, डॉ० संदीप ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
3 Min Read

झाँसी। 75वां विशाल श्री गणेश हीरक जयंती महा महोत्सव 2025 में आज समापन समारोह की भव्य बेला पर समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं देवी पहलवान पूर्व पार्षद ने भगवान नटराज के समक्ष दीपांजलि एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सीताराम कुशवाहा एवं महोत्सव परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का बैच लगाकर अभिनंदन व प्रशस्ति चिन्ह देकर व पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मोती माला, पट्टिका, प्रशस्ति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं शेष सभी बच्चों को मोती माला, पट्टिका और प्रमाण पत्र दिए गये, कार्यक्रम में सभी सहयोगियों का अभिनंदन किया गया। सुआटा गायन पर सुमित्रा देवी उनके साथियों का अभिनंदन किया गया। दामोदर, राजेश राय एवं विनोद ने मुख्य आयोजक सीताराम कुशवाहा को साफा बांधकर माला और शॉल से स्वागत किया।

See also  72 कन्याओं के हाथ पीले कराऐ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम कुशवाहा ने

इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा गणेश उत्सव केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सृजनात्मकता का प्रतीक भी है। इस पावन अवसर पर मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने अपनी निष्ठा, समय और श्रम देकर इस आयोजन को सफल बनाया। आपके प्रयासों से ही यह उत्सव अनुशासित, आकर्षक और प्रेरणादायी बन पाया है। साथ ही, मैं उन सभी प्रतिभागियों को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए। आप सभी हमारे समाज की नई ऊर्जा और सृजनशीलता के परिचायक हैं। आपकी उपलब्धियाँ हम सभी को प्रेरित करती हैं कि आने वाले वर्षों में भी हम इसी उत्साह और समर्पण से आयोजनों को भव्य और सफल बनायेंगे।

See also  आगरा कॉलेज: स्नातक में दाखिले 15 मई से, ड्राइंग पेंटिंग एमए की रिसर्च परीक्षा 16 को

कार्यक्रम का संचालन गुंजन मुंबई एवं संजय राष्ट्रवादी ने किया अंत में रंजना, ऋषि, हर्षित ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संजय राष्ट्रवादी संस्कार भारती, सुदर्शन शिवहरे पत्रकार, मनमोहन मनु ,महेश चंद्र कुशवाहा, डॉक्टर महेंद्र, राजेश राय, ऋषि, हर्षित, अंकित, मुनी, मनु, गोलू , यस, रंजना, गुड़िया, भारती, शिवओम, भजनलाल, उमेश, दीपेंद्र, सुनील, रविंद्र अग्रवाल, बबलू पेंटर, मिश्रा, रामसेवक मिठाईवाला, गोकुल, केशवानंद, अतर सिंह, सुमन शर्मा, मधु अग्रवाल, सुधा ,वीरेंद्र भदोरिया,उषा सहदेव मुंबई, वंदना कुशवाहा मुंबई, इंद्रजीत कुशवाहा मुंबई, रामकली, सुमित्रा देवी व संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

See also  थाना प्रभारी अछनेरा के उदार व्यक्तित्व ने जीत लिया दिल
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement