आगरा (खेरागढ़)। कस्बा खेरागढ़ में कल 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के प्रतिष्ठित श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज द्वारा जन जागरूकता अभियान, तिरंगा रैली,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण करेगी। जय जानकारी श्री महावीर इंटर कॉलेज के प्रबंधक जगमोहन शर्मा ने दी।
प्रबंधक जगमोहन शर्मा कहा कि भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। जिसकी तैयारियां कॉलेज में काफी जोरो सोरों से चल रही हैं हर साल की तरह इस बार भी हमारा कॉलेज भव्य झांकी पेश करेंगे, जिसमें इस बार तिरंगा यात्रा और राम दरबार की झांकी कुछ ज्यादा ही खास होगी | क्योंकि जिसमें अयोध्या का श्रीराम मंदिर और उसमें भगवान राम का दरबार होगा।