श्री राधा रानी सेवा मंडल परिवार द्वारा गौ माता को लगाए गए छप्पन भोग, साथ ही आयोजित की गई भजन संध्या

Praveen Sharma
2 Min Read
श्री राधा रानी सेवा मंडल परिवार द्वारा गौ माता को लगाए गए छप्पन भोग, साथ ही आयोजित की गई भजन संध्या

आगरा। श्री राधा रानी सेवा मंडल परिवार द्वारा श्री राधा कृष्ण गौशाला फाउंड्री नगर, आगरा में श्री गौ माता को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस खास अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जो भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव बना।

कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करने से हुई, जिसके बाद गौ माता का पूजन और चुनरी उड़ाई गई। साथ ही गौ माता की आरती भी की गई, और सभी सदस्यों ने गौ माता की परिक्रमा की। इसके बाद गौशाला में सभी गौ माताओं को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें मिठाई, नमकीन, फल, मेवा, सब्जी, गुड़ आदि विभिन्न प्रकार की सामग्री शामिल थी।

See also  आगरा: गरीबों के राशन पर डाका, राशन माफिया का आतंक, प्रशासन बेखबर

इस कार्यक्रम में भक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुति भी की गई, जिसमें कलाकारों ने दर्शकों का मनमोह लिया।

3 8 श्री राधा रानी सेवा मंडल परिवार द्वारा गौ माता को लगाए गए छप्पन भोग, साथ ही आयोजित की गई भजन संध्या

संस्थापक गोविन्द शरण गर्ग ने बताया कि श्री राधा रानी सेवा मंडल पिछले 16 वर्षों से धार्मिक और सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमें परम आदरणीय प्रेमानंद जी महाराज से प्रेरणा मिली है। सभी को सप्ताह में कम से कम एक बार गौ सेवा जरूर करनी चाहिए, क्योंकि हमारे 36 करोड़ देवी-देवता इन गौ माताओं में वास करते हैं।”

4 5 श्री राधा रानी सेवा मंडल परिवार द्वारा गौ माता को लगाए गए छप्पन भोग, साथ ही आयोजित की गई भजन संध्या

इस धार्मिक कार्यक्रम में मंडल के अन्य सदस्य जैसे संतोष मित्तल, विवेक वाष्र्णेय, अविनाश राणा, सियाराम पवन कुमार, नितिन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वर्मा, गिर्राज किशोर अग्रवाल, राहुल गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, रोहित त्यागी, प्रमोद सक्सेना, कौशल किशोर, मयंक, दर्श, युवराज, केशव, अनुज, अमन, अंजू, नूतन, बबिता, शिवी, गुनगुन, सचिन, समृद्धि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

See also  श्री पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खैरागढ़ में 25 वॉ कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *