बिछवा l विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव सहारा में चल रहे शिवरात्रि महोत्सव का समापन रविवार को हो गयाl मंदिर पर चल रही श्रीराम कथा में अंतिम दिन की कथा में बोलते हुए कथावाचक आचार्य गोपाल नाथ मिश्र ने भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की कथा का वर्णन कियाl उन्होंने कहा कि हम लोग आज भी रामराज्य की कल्पना करते हैं l भगवान राम के राज्य में कोई भी दुखी परेशान नहीं थाl सब लोग सुखमय अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे ल भगवान राम जब रावण का वध करके अयोध्या वापस लौट कर आए l तो अयोध्या वासियों ने खुशी मनाई साथ ही भगवान राम को राजा बनाया गयाl
भगवान राम के राज्य में अकाल मृत्यु दरिद्रता और बीमारी से लोग परेशान नहीं थे सभी अवध वासी नित्य अपना कर्म करते थे और उनके राज्य में झूठ कपट छल इत्यादि नहीं था l सभी लोग भगवान राम को ही अपना आदर्श मानते थे और उन्हें पूजते थे और अपने राजा के आदेश का पालन करते थे l आगे उन्होंने कहा कि जिस राजा के राज्य में प्रजा दुखी व परेशान होती है l उस राजा को नरक भोगना पड़ता है l यही कारण है कि हम लोग आज भी रामराज्य की कल्पना करते हैं l
इस मौके पर डॉ नरेश सिंह चौहान, सुमित कुमार चौहान एडवोकेट, अजीत कुमार चौहान, राजपाल सिंह चौहान, किशन राठौड़, गौरव चित्रांश, मुकेश भदौरिया, अनमोल, सनी कठेरिया, अमर कठेरिया, रामवीर सिंह चौहान, शिव वर्धन सिंह चौहान, श्लोक ठाकुर, बलवीर, जतिन चौहान, मोहन लाल शर्मा, प्रेम चंद्र शर्मा, अक्षय कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे l