श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव: खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए आगरा में हो रहा बड़ा आयोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

एमडी जैन ग्राउंड में 9 से 13 दिसंबर तक पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजन

विश्वविख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमेंगे भक्त

अखंड ज्योति, पुष्प इत्रवर्षा और छप्पन भोग का आयोजन होगा

आगरा में खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगरा के एमडी जैन ग्राउंड में 9 से 13 दिसंबर तक पांच दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में विश्वविख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर श्याम प्रेमी झूमेंगे।

महोत्सव के पहले दिन 9 दिसंबर को फ्री गंज स्थित अमृत गौशाला में गौ सेवा का आयोजन किया जाएगा। 10 दिसंबर को बालूगंज स्थित प्रेमदान आश्रम में आश्रम सेवा का आयोजन किया जाएगा। 11 दिसंबर को मनकामेश्वर मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक पोशाक अर्पण रथयात्रा और निशान यात्रा निकाली जाएगी। 12 दिसंबर को नवरंग भवन में श्याम नाम की मेंहदी का कार्यक्रम होगा।

See also  प्राचार्य डायट ने डॉ. मनोज वार्ष्णेय को किया सम्मानित

महोत्सव का मुख्य आयोजन 13 दिसंबर को एमडी जैन ग्राउंड में होगा। इस दिन श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा और अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। अखंड ज्योति, पुष्प इत्रवर्षा और छप्पन भोग का आयोजन होगा। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के संकीर्तन में श्याम प्रेमी बाबा की भक्ति में डूबेंगे।

महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में श्याम प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

महोत्सव में शामिल होने के लिए भक्तों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

यहां महोत्सव के कार्यक्रमों की पूरी सूची दी गई है:

दिनांक कार्यक्रम
9 दिसंबर अमृत गौशाला में गौ सेवा
10 दिसंबर प्रेमदान आश्रम में आश्रम सेवा
11 दिसंबर मनकामेश्वर मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक पोशाक अर्पण रथयात्रा और निशान यात्रा
12 दिसंबर नवरंग भवन में श्याम नाम की मेंहदी
13 दिसंबर एमडी जैन ग्राउंड में श्री श्याम संकीर्तन एवं छप्पन भोग
See also  प्यार की सजा: बेटी गई जान से, पिता जेल की सलाखों के पीछे; जानिए क्या है मामला

See also  संघ के स्वयंसेवकों ने मनाया विजयादशमी उत्सव, स्वयंसेवकों ने निकाला पूर्ण गणवेश में पथ संचलन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment