श्रीरुद्र महायज्ञ: कलश यात्रा के साथ रामकथा का शुभारंभ, 21 दिन चलेगा आयोजन

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

महावीर सिंह वर्मा 

आगरा । फतेहपुर सीकरी के गांव नगला जग्गे ओलेंडा में प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा 1101 कुण्डीय श्रीरुद्र महायज्ञ का मंगलवार सुबह कलश यात्रा के साथ रामकथा का शुभारंभ हो गया। इसकी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता एवं ग्रामीण, पूरे दमखम से लगे हुए दिखे। आयोजन स्थल को ध्वज पताकाओं से रंग दिया । यज्ञ में हिस्सा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ और धीरेंद्र शास्त्री की चर्चाएं हैं।

मंगलवार को सुबह महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई ,वहीं स्थल को देखकर, सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग जैसी अनुभूति हो रही है। वहीं इसके साथ ही काफी दूर-दूर तक की महिलाएं भी इस महा आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई हैं। वहीं महिलाओं द्वारा धार्मिक गीत गाकर यज्ञ की हवन कुंडीयों को गो माता के गोबर से लेपकर, उन पर सफेदी करने का कार्य किया गया। मंगलवार से शुरू होने वाले महायज्ञ की तैयारियां लगभग पूरी होने के बाद महायज्ञ और रामकथा का शुभ आरंभ हुआ। वहीं महायज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर काफी सक्रियता दिखाई दे रही है।

See also  भाविप उड़ान ने किया गौ पूजन, लिया आशीर्वाद

पीताम्बर वस्त्र धारण कर निकली कलश यात्रा

कस्बे में 1101रुद्र महायज्ञ के लिए अकबर की राजधानी भक्तिमय हो गई है। मंगलवार को सुबह महिलाओं ने पीताबंर वस्त्र धारण कर विशाल कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से निकली। इसके बाद यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त की गई।

रूद्र महायज्ञ में दानवीर ले रहे बढ़चढ़ कर हिस्सा

कलश यात्रा के बाद दोपहर एक बजे से रामकथा का शुभारंभ हुआ। कस्बे में जिस दिन से क्षेत्र में महायज्ञ की घोषणा हुई है। उसी दिन से दानवीरों का हुजूम, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिल खोल कर दान कर रहे हैं। बताया गया है कि दूर-दूर के गांवों से ग्रामीणों द्वारा दान इकठ्ठा किया जा रहा है। प्रत्येक गांव इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। सबसे ज्यादा लोगों द्वारा रुपए और गेहूं आदि का दान एमएमकिया जा रहा है। पंडाल में दर्जनों गेहूं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हुई हैं। बताया गया है कि अभी तक दान में लगभग गेहूं और रुपए मिलाकर करोड़ रुपए तक आ चुके हैं।

See also  Here are five teachings of Swami Vivekananda elaborated to instill discipline in children, with interesting and powerful explanations:

आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की व्यवस्था

आयोजन समिति द्वारा महायज्ञ में आने वाली जनता की सुविधा के लिए जगह-जगह पर टेंट आदि की व्यवस्था की गई है। जहां वाहन पार्किंग, वीआईपी पंडाल, खाने-पीने के लिए अलग से पंडाल की सुविधा, भजन कीर्तन कार्यक्रम के लिए पंडाल, क्षेत्रीय जनता के बैठने के लिए पंडाल, शौचालय, पीने के पानी के लिए सैकड़ों नल की सुविधा, शयन कक्ष, विश्राम कक्ष आदि की सुविधाएं हैं।

21 दिन तक चलेगा रुद्र महायज्ञ

रुद्र महायज्ञ का कार्यक्रम 2 मई से 22 मई तक किया जाएगा। जिसमें श्रीराम कथा, श्रीशिव महापुराण कथा, संत प्रवचन एवं रासलीला का आयोजन होगा। जिसमें लाखों रसिकजनों का आना सम्भव बताया जा रहा है।

See also  फार्मासिस्टों ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

यज्ञ के बाद होगा विशाल भंडारा

वहीं महायज्ञ के समापन के बाद 23 मई को विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। जिसमें लोगों के आने की कोई सीमा नहीं है। भंडारे की सामग्री की भी पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। जिसके लिए अभी से रूप रेखा तैयार हो चुकी है। व्यवस्था के लिए सभी को जिम्मेदारियां भी दे दी गई हैं।

See also  फार्मासिस्टों ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment