गाजियाबाद | शहर के राकेश मार्ग में थाना सिहानी गेट के बीट सिपाहियों द्वारा रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण के नाम से पिछले 1 सप्ताह से लगातार परेशान किया जा रहा है | पुलिस कर्मियों का कहना है कि रेहड़ी पटरी वालों की वजह से प्रत्येक दिन राकेश मार्ग में जाम की स्थिति देखने को मिलती है | इस वजह से उनको सड़क से कुछ मीटर की दूरी हटकर ही दुकान लगानी पड़ेगी | इसमें कुछ गलत भी नहीं है निश्चित तौर पर रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों की वजह से भी जाम की स्थिति बनती है | लेकिन यही पुलिसकर्मी जब राकेश मार्ग में बड़ी-बड़ी दुकानों के आगे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को देखते हैं और इन जगहों पर वह स्वयं भी जाम में फंसते हैं, लेकिन तब चुपचाप धीरे से आंख बंद करके निकल जाते हैं | राकेश मार्ग के मध्य में पुलिस का चेकप्वाइंट भी है वहां प्रत्येक दिन पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रहती है, यहां से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक मिष्ठान भंडार पड़ता है | जहां प्रत्येक दिन सायंकाल में सड़क के बीचो बीच बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की वजह से लंबा जाम लगता है | वहां पर भी यही बीट पुलिसकर्मी चुपचाप निकल जाते हैं | यहां तक की चेकप्वाइंट के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास नहीं करते हैं | प्रश्न यह है कि आखिर रेहड़ी पटरी वालों दुकानदारों और बड़े दुकानदारों के साथ पुलिस का दोहरा रवैया क्यों देखने को मिलता है ? सच्चाई यह भी है कि राकेश मार्ग में जाम की स्थिति के लिए रेहड़ी पटरी वालों से ज्यादा बड़े दुकानदार जिम्मेदार हैं |