पीतम शर्मा ,अग्र भारत संवाददाता
ग्रामीणों का आरोप – ठेका की आड़ में अवैध कारोबार, पुलिस नहीं करती कार्यवाही
सिकंदरा। पुलिस आयुक्त भले ही सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर सख्ती के आदेश जारी कर चुके हों, लेकिन थाना सिकंदरा की रुनकता चौकी क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री पर रोक लगती नजर नहीं आ रही। हालात यह हैं कि अंडरपास के पास प्रमुख मार्ग किनारे सुबह चार बजे से ही अवैध कारोबारी प्लास्टिक के कट्टों में शराब रखकर परचून की तरह बेचने लगते हैं।चौकी पुलिस कार्यवाही के बजाय मौन साधे बैठे हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से गांव की महिलाएं, छात्राएं और स्कूली बच्चे रोजाना गुजरते हैं, लेकिन शराबियों का जमावड़ा होने से आए दिन भय का माहौल बना रहता है। कई बार छात्राओं को अभिभावक साथ लेकर स्कूल जाना पड़ता है, वहीं कुछ ने तो डर की वजह से स्कूल जाना तक बंद कर दिया।गांव वालों का आरोप है कि ठेका की आड़ में चल रही यह अवैध बिक्री प्रशासन की आंखों के सामने हो रही है, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर किसकी सह पर यह कारोबार फल-फूल रहा है और क्यों पुलिस अब तक निष्क्रिय बनी हुई है।