- 21 जनवरी को आगरा में नगर कीर्तन निकाला जाएगा
- सिख समाज ने जिलाधिकारी से बैठक की मांग की
- बैठक में सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी
आगरा । सिख समाज की धार्मिक नुमानंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में 21 जनवरी को आगरा में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन से पूर्व सभी विभागों के साथ कलेक्टरी सभागार में एक बैठक होनी चाहिए। इस बैठक में सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। जिससे समय से पूर्व सभी कार्य संपन्न हो सके।
प्रतिनिधि मंडल में प्रधान कंवल दीप सिंह, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, चेयरमैन परमात्मा सिंह, पाली सेठी, राजीव लवानिया और बालूगंज गुरुद्वारे के मिठ्ठू जी के साथ अजीत सिंह शामिल थे।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की व्यवस्था करेंगे।