कर की हेराफेरी में फॅसे चांदी कारोबारी नितेश अग्रवाल

admin
By admin
2 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा: आगरा में चांदी कारोबारी और व्यापारी नेता नितेश अग्रवाल पर जीएसटी चोरी का आरोप लगा है। जीएसटी विभाग की टीम ने नितेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर सर्वे की कार्रवाई की थी। जांच के दौरान टीम को दिखाए गए स्टॉक से करीब 1950 किलो कम चांदी का स्टॉक मिला।

जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर बिल बुक मांगी, लेकिन वह नहीं मिली। अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ के बाद फर्म द्वारा बिल बुक थोड़ी देर बाद उपलब्ध कराई गई।

जांच में कई खामियां पाई गई हैं। विभाग ने प्राथमिक तौर पर 29 लाख रुपए का टैक्स और अर्थदंड लगाया है।

See also  चौकी पर सब्जी लाने से मना करना सिपाही को गुजरा नागवारना, बालिग युवक को चौकी में जमकर पीटा

जीएसटी विभाग के जॉइंट कमिश्नर रवि शेखर ने बताया कि फर्म द्वारा 1950 किलो चांदी के स्टॉक की बिक्री हुई है, जो उनके खाते में कम मिला है। जांच अभी जारी है।

नितेश अग्रवाल आगरा के प्रमुख चांदी कारोबारियों में से एक हैं। उनकी कंपनी आगरा में चांदी के व्यापार में काफी सक्रिय है।

जीएसटी विभाग की कार्रवाई से आगरा के चांदी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों को आशंका है कि जीएसटी विभाग की कार्रवाई अन्य कारोबारियों के यहां भी हो सकती है।

फर्म द्वारा 1950 किलो चांदी के स्टॉक की बिक्री हो गया है। जो उनके खाते में कम मिला है। जांच जारी है ।

रवि शेखर जॉइंट कमिश्नर
एसआईबी
जीएसटी आगरा

See also  चौकी पर सब्जी लाने से मना करना सिपाही को गुजरा नागवारना, बालिग युवक को चौकी में जमकर पीटा
Share This Article
Leave a comment