इटावा: जमीन के लिए रिश्तों का क़त्ल, बहन और मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या

Faizan Khan
4 Min Read
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा

इटावा: इटावा में एक ह्रदय विदारक घटना ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. संपत्ति विवाद में एक भाई ने अपनी सगी बहन और मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह खूनी खेल करोड़ों की संपत्ति के लिए खेला गया, जिसे सेवानिवृत्त सीएमओ ने अपनी बेटी के नाम कर दिया था.

करोड़ों की संपत्ति बनी विवाद की जड़

सेवानिवृत्त सीएमओ लवकुश चौहान ने अपनी 75 बीघा जमीन में से 25 बीघा और इटावा शहर के करमगंज स्थित करीब एक करोड़ के मकान को अपनी छोटी बेटी ज्योति चौहान के नाम कर दिया था. इस बात से ज्योति का बड़ा भाई हर्षवर्धन नाराज था और उसने न्यायालय में वाद भी दायर किया था.

पहले भी कर चुका था हमले

हर्षवर्धन के ऊपर प्रॉपर्टी के विवाद में जानलेवा हमला और मारपीट करने के भी आरोप लगे थे. ज्योति चौहान ने राहुल मिश्रा से 2019 में प्रेम विवाह किया था. सेवानिवृत्त सीएमओ के तीन बच्चे थे, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी के देहांत के बाद से ज्योति अपने पिता की सेवा करती थी, जिससे पिता ने कुछ खेती और मकान उसके नाम किया था। इसी बात से बेटा हर्षवर्धन नाराज था.

See also  अछनेरा पुलिस वसूली के आरोपों में घिरी, ट्रक को जबरन थाने पर खड़ा कर डेढ़ लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज

पिता ने सुनाई खौफनाक कहानी

सेवानिवृत्त सीएमओ लवकुश चौहान ने बताया कि सभी लोग घर के अंदर थे. उनका बेटा हर्षवर्धन घर में घुसकर आया और उनकी बेटी और नातिन को ऊपर उसने गोली चला दी. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों के गोली लग चुकी थी. उनका दामाद नातिन और बेटी को जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का देहांत हो गया है, उनकी बेटी उनकी सेवा करती थी. इसलिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी में अपनी बेटी को भी हिस्सा दे दिया था, जो उनके बेटे को नागवार गुजरा। इसलिए वह आए दिन विवाद करता था.

See also  UP News : 2024 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का दलित सम्मेलन

मृतका के पति ने सुनाई आपबीती

ज्योति चौहान के पति राहुल मिश्रा ने बताया कि उनका विवाह 2019 में हुआ था. वह लखनऊ के सीतापुर रोड का मूल रूप से निवासी है, लेकिन अपनी पत्नी और बच्ची के साथ यहीं रहता था. राहुल ने बताया कि उनके साले और उसके बेटों ने मिलकर उन लोगों के ऊपर गोलियां चलाईं, जिसमें उनकी पत्नी के दो, बेटी के एक और उनके ऊपर एक गोली चलाई, जो उनके हाथ में लग गई. इससे पूर्व भी ये हम लोगों पर हमला कर चुका है. आज इसने मेरी पत्नी और बच्ची को मार डाला.

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व सीएमओ, जो कि श्रावस्ती जिले से रिटायर्ड हैं, उन्होंने अपनी कुछ खैरी और यह मकान बेटी के नाम कर दिया था, जो कि उनके बेटे हर्षवर्धन को अच्छा नहीं लगा. इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी बहन और भांजी की गोली मार कर हत्या कर दी है.

See also  आगरा की माँ-बेटे को मिला कर्मवीर चक्र सम्मान

आरोपी पुलिस की हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है.यह हत्याकांड प्रॉपर्टी के विवाद में हुआ है. आरोपी के दो पुत्र हैं, जो कि फरार हैं. जांच में ऐसा सामने आया है कि दोनों पुत्रों ने अपने पिता का हत्याकांड में सहयोग किया है, जिनकी तलाश की जा रही है. जल्दी उनकी गिरफ्तारी करके इस पूरे मामले की जांच के पता किया जायेगा.

 

 

 

 

See also  Agra News: दो किसान नेताओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, 1 जनवरी को मंडलायुक्त कार्यालय की ओर कूच का ऐलान
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement