आगरा जयपुर हाईवे मार्ग पर यात्रियों से भारी स्लीपर बस पलटी, दर्जन से अधिक यात्री घायल

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी : आगरा जयपुर हाईवे मार्ग पर फतेहपुर सीकरी के सीमा बॉर्डर के समीप सोमवार सुबह लगभग 4:00 बजे कानपुर से अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना पर चिकसाना पुलिस और फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद क्रेन के माध्यम से पलटी हुई बस को सीधा किया। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से भरतपुर के आईबीएम अस्पताल तथा सीएससी फतेहपुर सीकरी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

घायलों में सोनम चौहान पत्नी सूरज चौहान निवासी इटावा, अनूप कुमार औरैया, सोनू कुमार दिबियापुर, सुभाष कुमार इटावा, बबलू फतेहपुर जनपद के अलावा आलम पुत्र शकूर औरैया शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

See also  आगरा : पिनाहट के किसान ने किया हल्दी का नया प्रयोग: परंपरा से परे, लाभ की नई राह!

पुलिस के अनुसार, बस चालक ने नींद आने के कारण दुर्घटना को अंजाम दिया है। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। दुर्घटना में किसी की भी जान नहीं गई है।

घटना के बाद से फतेहपुर सीकरी हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया।

See also  Agra news:आगरा में बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू का गिरा विकेट,यह है पूरा मामला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment