मिढ़ाकुर में शमशान स्थल से अवैध कब्जा हटाने के नाम पर लीपापोती

Aditya Acharya
2 Min Read

किरावली। आगरा जनपद की सदर तहसील अंतर्गत आगरा जयपुर हाइवे स्थित गांव मिढ़ाकुर में रेलवे स्टेशन मार्ग के गाटा संख्या 1072 में शमशान स्थल दर्ज है। वर्तमान में उक्त शमशान स्थल की भूमि पर दबंग भूमाफिया का कब्जा है। मौके पर पक्का निर्माण कर लिया गया है।

बताया जाता है कि इस मामले में ग्रामीण तेजवीर द्वारा काफी समय से अधिकारियों को शिकायतीपत्र दिए जा रहे हैं। कथित रूप से भूमाफिया से मिलीभगत के कारण मौके से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। विगत एक साल से सदर तहसील प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा रही है।

See also  UP News : मुझे एक बड़े अफसर ने दी है धमकी, 2 हफ्ते के बाद बाहर निकलवाकर निपटा दिया जाएगा: अशरफ

बता दें कि बीते बुधवार को नायब तहसीलदार और राजस्व लेखपाल शमशान स्थल की भूमि का जायजा लेने पहुंचे, अपनी आंखों से मौके पर अवैध कब्जे को देखा। इसके बावजूद बिना कोई कार्रवाई किये चले गए। शिकायतकर्ता तेजवीर सिंह के मुताबिक सदर तहसील प्रशासन अवैध कब्जे को हटाने को लेकर गंभीर नहीं है। भूमाफिया को लगातार अभयदान दिया जा रहा है।

अवैध आरा कर लिया स्थापित

ग्रामीणों के मुताबिक भूमाफिया द्वारा शमशान स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा करके उसका व्यावसायिक प्रयोग किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अवैध आरा मशीन लगाकर पेड़ों का अवैध रूप से कटान हो रहा है। वह विभाग भी इसको लेकर उदासीन है।

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे आगरा, निकाय चुनाव को लेकर चुनावी रैली को किया संबोधित

इनका कहना है

मौके पर गया था। शिकायतकर्ता और अवैध कब्जेदार को बुलाया गया था। काफी देर इंतजार करने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद वापिस लौट आया।
सुधीर गिरी-नायब तहसीलदार, सदर तहसील

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे आगरा, निकाय चुनाव को लेकर चुनावी रैली को किया संबोधित
Share This Article
Leave a comment