मिढ़ाकुर में शमशान स्थल से अवैध कब्जा हटाने के नाम पर लीपापोती

Aditya Acharya
2 Min Read

किरावली। आगरा जनपद की सदर तहसील अंतर्गत आगरा जयपुर हाइवे स्थित गांव मिढ़ाकुर में रेलवे स्टेशन मार्ग के गाटा संख्या 1072 में शमशान स्थल दर्ज है। वर्तमान में उक्त शमशान स्थल की भूमि पर दबंग भूमाफिया का कब्जा है। मौके पर पक्का निर्माण कर लिया गया है।

बताया जाता है कि इस मामले में ग्रामीण तेजवीर द्वारा काफी समय से अधिकारियों को शिकायतीपत्र दिए जा रहे हैं। कथित रूप से भूमाफिया से मिलीभगत के कारण मौके से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। विगत एक साल से सदर तहसील प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा रही है।

See also  हाथरस: बरात की खुशी मातम में बदली; 11 साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग, बस-डीसीएम की टक्कर में भयावह हादसा

बता दें कि बीते बुधवार को नायब तहसीलदार और राजस्व लेखपाल शमशान स्थल की भूमि का जायजा लेने पहुंचे, अपनी आंखों से मौके पर अवैध कब्जे को देखा। इसके बावजूद बिना कोई कार्रवाई किये चले गए। शिकायतकर्ता तेजवीर सिंह के मुताबिक सदर तहसील प्रशासन अवैध कब्जे को हटाने को लेकर गंभीर नहीं है। भूमाफिया को लगातार अभयदान दिया जा रहा है।

अवैध आरा कर लिया स्थापित

ग्रामीणों के मुताबिक भूमाफिया द्वारा शमशान स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा करके उसका व्यावसायिक प्रयोग किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अवैध आरा मशीन लगाकर पेड़ों का अवैध रूप से कटान हो रहा है। वह विभाग भी इसको लेकर उदासीन है।

See also  होली और ईद के त्यौहार को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

इनका कहना है

मौके पर गया था। शिकायतकर्ता और अवैध कब्जेदार को बुलाया गया था। काफी देर इंतजार करने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद वापिस लौट आया।
सुधीर गिरी-नायब तहसीलदार, सदर तहसील

See also  कलेक्ट्रेट में हुआ संगीतमय सुंदरकांड एवं हवन विशाल भंडारे का आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement