सुल्तान आब्दी
झांसी। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर—सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) झांसी मंडल ने ट्रेनों और स्टेशनों से खोए हुए 355 मोबाइल फोन बरामद कर मिसाल कायम की है। बरामद मोबाइल्स की कुल कीमत करीब ₹53 लाख आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। टीम ने सूझबूझ और तकनीकी निगरानी के ज़रिए मोबाइल्स का पता लगाया, जो उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के यात्रियों के थे।
इन मोबाइल्स में वनप्लस, सैमसंग, रेडमी, ओप्पो जैसे ब्रांड शामिल हैं। जीआरपी ने 9 अक्टूबर 2025 को सभी बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
जीआरपी की यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास बहाली की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

