बरेली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो कुख्यात अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो किलो उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हेरोइन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये हो सकती है। आरोपित बरेली से हेरोइन लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान में छोटे तस्करों को आपूर्ति करते थे।
आरोपितों में एक पहले भी ड्रग्स तस्करी के दो मामलों में शामिल रहा है। कोरोना के दौरान वह जमानत पर बाहर आया था। डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट व राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनीत कुमार तेवतिया ने दोनों को मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू व परमानंद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया। मोहम्मद आलम, खैलम देह जागीर, बरेली व परमानंद, भगवानपुर, बदायूं का रहने वाला है।
यह गिरोह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के स्थानीय तस्करों को हेरोइन की आपूर्ति कर रहा था। ये लोग बरेली के बाहरी इलाके में चूना, सोडियम क्लोराइड और एसिटिक एनहाइड्राइड आदि केमिकल का उपयोग करके कच्चे माल (अफीम) से हेरोइन बनाने वाले तस्करों से हेरोइन खरीदते थे। दिल्ली और आसपास के राज्यों में युवाओं में नशे के इस्तेमाल को देखते हुए स्पेशल सेल ऐसे असामाजिक ड्रग्स तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए लगातार काम कर रही है।