पवन चतुर्वेदी
एटा। जनपद एटा के विकासखंड निधौली कलां के ग्राम जिटौली की रहने वाली नीरू यादव पत्नी अनेश कुमार ने ग्राम पंचायत सचिव पर बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पैसे मांगने आरोप लगाए हैं ।
नीरू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 30/01/2024 को जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन किया था लेकिन सचिव ग्राम पंचायत नीरू यादव के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना रहा है , नीरू यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त ग्राम पंचायत सचिव उनसे जन्म प्रमाणपत्र बनाने के बदले पैसे की मांग कर रहा है ।
नीरू यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया है एवं वहां आवेदन करने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है लेकिन ग्राम पंचायत सचिव की अकर्मण्यता से उनके बेटे के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
नीरू यादव ने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत जिलाधिकारी एटा से करते हुए उक्त ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यवाही की मांग की है । जिलाधिकारी के द्वारा अब इस प्रकरण में आगे क्या कार्यवाही होगी इस पर हमारी निगाह बनी हुई है ।