ग्रामीण क्षेत्रों में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माहौल भक्तिमय
आगरा (फतेहाबाद)। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राममन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामभक्त बनकर संघ के स्वयंसेवक, विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ता घर घर अयोध्या से आए पूजित अक्षत,राममंदिर का चित्र पहुंचा रहे हैं। अक्षत वितरण रामभक्तों के लिए निमंत्रण के रूप मे दिया जा रहा है।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहजिला संघचालक राजेश पालीवाल ने कहा कि 22 जनवरी को पूजा कर, भव्य दीपोत्सव मनाने का आवाहन किया है। और फतेहाबाद जिले की गतिविधि सामाजिक सदभाव गतिविधि प्रमुख देवेंद्र ने अपनी शाखा के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर गांव दुर्जीपुरा में घर-घर तक अक्षत पहुंचाये।
फतेहाबाद खंड के गांव कल्याणपुर में भूपेन्द्र धाकरे,रूपपुर में अभिषेक शर्मा, भलोखरा गिरीशपालीवाल,मीठपुरा में संकेत सिंह, पैतीखेड़ा रघुवीर, विलौनी में पुरुषोत्तम चौहान ने आदि स्थानों पर किया।
अक्षत वितरण में मुख्य रूप से मनीष झा जिला संयोजक, प्रखंड संयोजक भूपेंद्र धाकरे,संकेत सिंह, पुरुषोत्तम,अभिषेक शर्मा, मोहित शर्मा, अशोक, राजकुमार, राहुल मुदगल भीम सेन,अनिल शर्मा, अवधेश प्रधान,विवेक, सुमित,टिंकू आदि रहे।