अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट)। कस्बा मे रविवार डा. भीमराव अम्बेडकर नव युवक समिति पिनाहट द्वारा अम्बेडकर शोभायात्रा निकाली गयी।जिसका शुभारंभ चिर परिचित समाजसेवी प्रह्लाद सिह चौहान ने किया।
कस्बा के अम्बेडकर चौक पर बाबा सहाब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर प्रह्लाद सिह चौहान ने शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही समिति के सदस्यो द्वारा माला पहनाकर स्वाफा बांधकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रह्लाद सिह चौहान ने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुऐ।कहा कि बाबा साहेब ने सर्व समाज के हित मे संविधान की रचना की है। जिससे आज हमारा देश विश्व पटल पर अपनी कानून को लेकर सम्मान के साथ जाना जाता है। इस दौरान उनके साथ कमल चंद्रवंशी,रामसनेही कौशल,भावेश सिह, धर्मवीर शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे