फिरोजाबाद : थाना पचोखरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम और सिरसागंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कौरारा तिराहा सिरसागंज से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो ट्रक मय फर्जी नंबर प्लेट और माल बिक्री के 55,000 रुपये बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पचोखरा में चोरी का मुकदमा राजकुमार निवासी चंद्रपुरा बिजौली ग्वालियर मध्य प्रदेश के खिलाफ दर्ज किया गया था। जिसकी बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक, अनुज राणा निरीक्षक प्रभारी सर्विलांस, सचिन कुमार थानाध्यक्ष पचोखरा शामिल किए गए।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कौरारा तिराहा सिरसागंज से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें राजकुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चंद्रपुरा बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, मकरंद पुत्र उदय सिंह निवासी खिदरपुरा बरोही जिला भिंड मध्य प्रदेश, राजपूत जाटव पुत्र इंद्रल सिंह निवासी बेरजा बिजौली ग्वालियर और राकेश पुत्रमनीराम निवासी हौरावली सिरौल ग्वालियर मध्यप्रदेश शामिल हैं।
इनके कब्जे से दो ट्रक मय फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं। ट्रकों में लोहे के पाइप और अन्य सामान भरा हुआ था। पुलिस ने माल बिक्री के 55,000 रुपये भी बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी, फर्जीवाड़ा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।