शहर-देहात क्षेत्रों के विद्यालयों में परीक्षा दे रहे कुछ मुन्नाभाई

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

-नकलविहीन परीक्षा कराने में नाकाम साबित हो रहा तहसील प्रशासन
-चुल्हावली गांव स्थित एक विद्यालय में गया है गढ़ी निर्भय का सेन्टर

 

टूंडला। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नकलविहीन परीक्षा कराने का सपना साकार होता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर जहां लगातार जिलाधिकारी नकलविहीन परीक्षा कराने पर जोर दे रहे हैं, तो वहीं स्थानीय प्रशासन नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने में नाकाम साबित होता नजर आने लगा है। नतीजतन कई विद्यालयों में मुन्नाभाई एक-दूसरे की जगह प्रवेश पत्रों पर फोटो लगाकर तथा आधार नंबरों में बदलाव करके परीक्षाएं दे रहे हैं।

टूंडला में गांव चुल्हावली रोड पर बने एक विद्यालय में इसी तरह गढ़ी निर्भय के एक विद्यालय का परीक्षा सेन्टर गया हुआ है। सूत्रों के अनुसार चुल्हावली रोड स्थित विद्यालय में एक मुन्नाभाई धड़ल्ले से दूसरे की जगह इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे रहा है। वहीं इसी तरह शहर-देहात क्षेत्रों के कुछ विद्यालयों में कई मुन्नाभाई केन्द्र व्यवस्थापकों की शह पर धड़ल्ले से दूसरों की जगह परीक्षाएं दे रहे हैं। जिनकी शिकायतें मिलने के बावजूद स्थानीय प्रशासन मुन्नाभाई को पकड़ने में अब तक नाकाम ही साबित हुआ है।

See also  यतेंद्र कुमार जैन की सामाजिक छवि पड़ रही सभी दलों पर भारी प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत

एसडीएम ने सूचना पर की थी चेकिंग
टूंडला। अभी कुछ घंटों पहले की ही बात है। जब एसडीएम सतेन्द्र कुमार सिंह को किसी ने आगरा रोड स्थित एक विद्यालय में कुछ मुन्ना भाइयों द्वारा दूसरों के स्थान पर परीक्षाएं देने की सूचना मिली थीं। जिसकी सूचना पर एसडीएम ने बताया कि उन्होंने विद्यालय में जाकर चेकिंग भी की थी, लेकिन वहां उन्हें कोई ऐसा मुन्नाभाई हाथ नहीं लग सका। वहीं सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के डर से अगले दिन कुछ मुन्नाभाई परीक्षा देने ही विद्यालय नहीं पहुंचे।

जांचकर सख्त कार्रवाई की जाएगी-एसडीएम
टूंडला। एसडीएम सतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमें अभी जानकारी प्राप्त हुई है। हम इसकी जानकारी करके कार्रवाई करेंगे। अगर कोई भी परीक्षार्थी दूसरे की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

See also  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि

See also  एटा में गांव में दिनदहाड़े गोलीबारी, वीडियो वायरल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.