आगरा के आसमान में उडाता दिखा कुछ अजीब सा उपकरण, घर की छतों पर आये लोग, चर्चा का बाजार गर्म

admin
By admin
2 Min Read

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र ले रहने वाले लोगों ने आसमान में कुछ अजीब सी रोशनी देखी। वो अपनी छटाओं पर आ गए। आसमान में लाल और सफ़ेद रंग का कुछ हेलीकॉप्टर नुमा उपकरण चककर काट रहा है। लगभग आधे घंटे तक ये सिकंदरा क्षेत्र के ऊपर चककर लगता रहा। इसी बीच वही के रहने वाले आशुतोष पाण्डेय ने इसकी वीडियो बना लिया। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को फेस बुक पर लाइव भी दिखाया।

लोगों का कहना है की आसमान में उड़ती हुई ये चीज पहली बार देखी है , वही कुछ अन्य का कहना है की ये चिनूक हेलीकॉप्टर था जो आसमान के चककर लगा रहा है। सवाल उठता है की अगर ये हेलीकॉप्टर था तो उसकी आवाज़ क्यों नहीं आ रही थी। वही जादू टोटका में विश्वास रखने वालों का कहाँ था की ये घात थी जिसको किसी तांत्रिक ने सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले किसी व्यक्ति विशेष के ऊपर भेजा था। बहरहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग अपने अपने हिसाब से बातें कर रहे है।

See also  राधा वल्लभ मंदिर पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा, होली महोत्सव का उठाया लुत्फ

सिकंदरा अकबर के मकबरे के ऊपर लगभग 10 से 15 चक्कर लगाने के बाद ये बोदला की तरफ को मुड़ गया और फिर ये बोदला से कैंट की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया ।

उपकरण की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि, इस घटना से लोगों में रोमांच और उत्सुकता का माहौल है।

See also  बलिया: बाइक चोर को पकड़ने गई बलिया पुलिस पर हमला, दो एसआई समेत पांच जवान घायल
Share This Article
Leave a comment