जगनेर: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहे जाने पर क्षत्रिय समाज ने तांतपुर में उनका पुतला फूंका। क्षत्रिय समाज ने इस बयान पर आक्रोश व्यक्त किया है।
क्षत्रिय समाज का आक्रोश
क्षत्रिय समाज के सदस्य संदीप सिकरवार ने इस अवसर पर कहा कि महाराणा संग्राम सिंह, महाराणा कुंभा के बाद, मेवाड़ के सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण शासक थे। उन्होंने अपनी शक्ति के बल पर मेवाड़ साम्राज्य का विस्तार किया और राजपूताना के सभी राजाओं को संगठित किया। ऐसे वीर पराक्रमी को ‘गद्दार’ कहने वाले सपा सांसद को मानसिक इलाज की जरूरत है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग
पुतला दहन के दौरान वीरेंद्र सिंह जादौन, ऋषभ परमार, कुलजीत परमार, रिंकू जादौन, वंशी परमार, विट्टू ठाकुर आदि मौजूद रहे।
विवाद का कारण
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि बाबर को भारत राणा सांगा ने बुलाया था। उनके इस बयान पर भाजपा और क्षत्रिय समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है।