जीएसटी अफसर बनकर तो नहीं घूम रहे सपाई, भाजपा विधायक अनिल सिंह के बयान पर सपा ने दिया जवाब

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर छापे डाले जा रहे है। छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है यूपी के उन्नाव जिले में पुरवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधयाक अनिल सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनिल सिंह सपा पर कई बड़े आरोप लगाते दिख रहे है।

वीडियो में अनिल सिंह ने कहा कि सपा की दुकानें कई जगह बंद दिख रही है कहीं सपा के लोग जीएसटी ऑफिसर बनकर तो नहीं घूम रहे हैं। विधायक ने दावा किया कि कहीं भी जनता का शोषण नहीं हो रहा व्यापारी परेशान न हो निश्चिंत रहें इनको हमारे सामने लाया जाए आखिर ये हैं कौन? यदि कोई व्यापारियों को परेशान कर रहा है और झूठ-मूठ जीएसटी अफसर बनकर वसूली कर रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

See also  विश्व हिंदू परिषद ने खेरागढ़ में शस्त्र पूजन व स्थापना दिवस मनाया

दरअसल समाजवादी पार्टी के लोगों की दुकानें बंद है इसलिए हो सकता है वहीं लोग इंस्पेक्टर बनकर घूमते हो। ऐसा हमारी जानकारी में नहीं है वरना मुझे अवगत कराया जाता। जिलाधिकारी को फोन करूंगा कि कौन आदमी है उनको पकड़ कर लाओ देखो कौन लोग घूम रहे हैं। भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि मेरे रहते हुए व्यापारी वर्ग को कोई परेशान नहीं कर सकता मैं भी एक व्यापारी रहा हूं निश्चिंत रहो आज से डर खत्म। अगर कोई परेशान है तो मेरे फोन नंबर पर फोन करें। उसी आदमी से बात करें जो यहां पर घूम रहा है उसे पकड़ लिया जाएगा।

See also  ठण्ड के आगोश में यूपी, अभी नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत, जारी हुआ रेड-ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम

भाजपा विधायक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में कहा गया है कि जिन दुकानदारों ने भाजपा को व्यापारी समर्थक समझकर चुना था उसके एमएलए बता रहे कि यह सब सपा की साजिश है सरकार भाजपा की है तो सपा की साजिश कैसे हो सकती है ? ये कुकर्म तो भाजपा सरकार के हैं सपा को बदनाम और जनता को गुमराह कर रहे इन भाजपा एमएलए पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो।

See also  ठण्ड के आगोश में यूपी, अभी नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत, जारी हुआ रेड-ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment