आगरा। भारत और विदेशों में उच्चतम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, दिल्ली स्थित बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने रविवार को आगरा में अपने विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह सेवा शहर के प्रमुख अस्पताल, सैफापर अस्पताल के सहयोग से शुरू की गई है। इस सुविधा के माध्यम से हृदय और इससे संबंधित बीमारियों के लिए विशेषज्ञ परामर्श और उपचार प्रदान किया जाएगा।
ओपीडी सेवाओं की शुरुआत बीएलके मेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियो थोरासिक एंड वैस्कुलर सर्जरी के उपाध्यक्ष, डॉ. रामजी मेहरोत्रा की उपस्थिति में की गई। वे प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैफायर अस्पताल में परामर्श देंगे। यह ओपीडी लॉन्च मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया एक और कदम है।
इस अवसर पर बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियो थोरासिक एंड वैस्कुलर सर्जरी के उपाध्यक्ष, डॉ. रामजी मेहरोत्रा ने कहा, ‘मरीज अक्सर कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) के शुरुआती लक्षणों जैसे सीने में दर्द, जबड़े या बाजू में असुविधा, सांस की तकलीफ और थकान को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लक्षण व्यक्ति-व्यक्ति में भिन्न हो सकते हैं और यदि इलाज नहीं किया गया तो यह एडवांस्ड हार्ट फेलियर का कारण बन सकते हैं। हृदय देखभात में नवाचार, जैसे मिनिमली इनवेसिव तकनीक और ट्रांसकैथेटर प्रक्रियाओं ने परिणामों में सुधार किया है। इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से हमारा उद्देश्य आगरा और आस-पास के लोगों को समय पर विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करना है ताकि वे समय रहते उपचार प्राप्त कर सके और उनकी स्थिति गंभीर न हो।”
सैफायर अस्पतात, आगरा के निदेशक, डॉ. सुमित अग्रवाल ने कहा, ‘हम देश के प्रमुख अस्पतालों में से एक के साथ साझेदारी कर बहुत उत्साहित है। हमारा प्रयास आम लोगों को हृदय संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है और हमारी ओपीडी सेवाएं प्राथमिक परामर्श प्रदान करेंगी और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी। यह ओपीडी आगरा की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी, जो मरीजों को उनके घर के पास विश्वस्तरीय उपचार समाधान प्रदान करेगी।”
मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) वित्त वर्ष 2023 में भारत की सबसे बड़े हॉस्पिटल चेन (केवल स्वास्थ्य सेवाओं से आप के आधार पर) में से एक है। एमएचआईएल मेडिकल एवं सर्विस एक्सीलेंस, पेशेंट केयर, वैज्ञानिक और मेडिकल शिक्षा के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तर भारत में एमएचआईएल की व्यापक उपस्थिति है, जिसमें 20 हेल्थकेयर सेंटर का नेटवर्क शामिल है। कुल नेटवर्क में से आठ अस्पताल और चार मेडिकल सेंटर दिल्ली व एनसीआर में स्थित हैं और अन्य मुंबई, नागपुर, लखनऊ, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में स्थित हैं। मैक्स नेटवर्क में कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के स्वामित्व और संचालन वाले सभी अस्पताल एवं मेडिकल सेंटर, पार्टनर हेल्थकेयर सेंटर और मैनेज्ड हेल्थकेयर सेंटर शामिल है। इनमें दिल्ली-एनसीआर में साकेत, पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस और शालीमार बाग में अत्याधुनिक टर्शरी व क्वाटरनरी केयर हॉस्पिटल, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा लखनऊ व देहरादून में एक-एक अस्पताल, गुड़गांव में सेकेंडरी केयर हॉस्पिटल तथा दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, लाजपत नगर व पंचशील पार्क में और पंजाब के मोहाली में एक डे केयर सेंटर शामिल हैं। मोहाली और बठिंडा के अस्पताल पंजाब सरकार के साथ पीपीपी व्यवस्था के तहत हैं।
अपने मुख्य हॉस्पिटल बिजनेस के अलावा, एमएचआईएल के पास दो एसबीयू हैं मैक्स होम और मैक्स लेब। मैक्स होम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो घर पर स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवाएं प्रदान करता है और मैक्स लैब अपने नेटवर्क के बाहर के मरीजों को डायग्नॉस्टिक सर्विस प्रदान करता है