किरावली। अछनेरा-बिचपुरी मार्ग स्थित नानपुर मोड़ पर ग्रामीण अंचल में सेवाभाव से प्रेरित होकर कमल सोलंकी ने श्रीजी क्लीनिक एंड मैडिको का शुभारंभ किया। क्लीनिक में सभी दवाइयों एवं जाँचों पर मरीजों को विशेष छूट मिलेगी। ।मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अभिषेक अग्निहोत्री ने फ़ीता काटकर क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौक़े पर डॉ. रवीन्द्र सिंह, डॉ.मदन, पंकज शाक्य, कुमरजी सोलंकी प्रधान, नरेंद्र प्रधान, युवा समाजसेवी थान सिंह सोलंकी, नरेश सारस्वत, डॉ.बबिता कश्यप, बाबूलाल, टीकम सिंह, अमर सिंह, सोनू सोलंकी, रितिक सोलंकी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
