आगरा में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ईस्काॅन में विशेष पूजा, नगर भर में भव्य शोभायात्रा

आगरा में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ईस्काॅन में विशेष पूजा, नगर भर में भव्य शोभायात्रा

Saurabh Sharma
3 Min Read

आगरा में ईस्काॅन मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए श्रीराम-कृष्ण भक्तों ने एकजुट होकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का इजहार किया।

सुबह 4.30 बजे मंगलाचरण से शुरू हुए अनुष्ठानों में उर्वसी नृत्य अकादमी ने प्रभु श्री राम और कृष्ण की भक्ति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। वृंदावन धाम से आए गुरूकुल के बच्चों ने स्वाश्तिवाचन अर्थात श्लोकों के माध्यम से भक्तिमय प्रस्तुति दी। मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा, फूल बंगला के साथ भगवान को नई पोषाक पहनाई गई। इसके बाद 1100 दीपों की महाआरती हुई।

See also  गूगल मैप ने यमराज से मिलवाया; बरेली-बदायूं सीमा पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, पढ़िए पूरी खबर

दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि ईस्काॅन के उत्तर प्रदेश जोन सुपरवाइजर सुंदर गोपाल प्रभु जी ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में भगवान राम और माता सीता की भव्य झांकी के साथ-साथ अन्य धार्मिक झांकियां भी शामिल थीं। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ भगवान राम के आगमन का स्वागत किया।

शोभायात्रा नेहरू नगर पार्क से शुरू होकर गांधी नगर, विकल चौक, पानी की टंकी रोड, कमलानगर मैन मार्केट, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए कमलानगर स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने फूल-मालाओं से भगवान का स्वागत किया।

See also  Agra News: स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा धक्का!, शास्त्रीपुरम में नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ईस्काॅन मंदिर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना और भव्य शोभायात्रा एक ऐतिहासिक घटना थी। इस अवसर पर देश-विदेश से आए श्रीराम-कृष्ण भक्तों ने एकजुट होकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का इजहार किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी कीं धर्मपत्नी प्राची चौधरी, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर कीं धर्मपत्नी प्रतिमा किशोर, एडीए वीसी चर्चित गौड़ कीं धर्मपत्नी आरुषि गौड़ के साथ ही अशोक ऑटो सेल्स कीं प्रबंध निदेशक डाॅ. रंजना बंसल, लायन्स क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के सुनील विकल, लायंस क्लब प्रयास के अध्यक्ष प्रदीप जुनेजा, रोटरी ग्रेस कीं अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा, सचिव शीनू कोहली, मीनाक्षी मोहन, मयूरी मित्तल, सुशील अग्रवाल, विमल नयन फतेहपुरिया, मुकेश अग्रवाल, अखिल बंसल आदि ने महाआरती की।

See also  आगरा में अनोखा मामला: गोलगप्पे और चाट न मिलने पर पत्नी ने छोड़ दिया ससुराल, पहुंच गई थाने

 

 

See also  साईं बाबा जन कल्याण सेवा समिति ने अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य कराने की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement