लखनऊ: मंत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बृहस्पतिवार को राजभर अपने साथ पांच विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
राज्यसभा चुनाव से पहले मुलाकात
राज्यसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात में राजभर ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
मंत्री पद की चाहत
एनडीए में शामिल होने के बाद से राजभर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें मंत्री बनने का मौका मिलेगा।
सार्वजनिक बयान
राजभर कई बार सार्वजनिक रूप से मंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
अभी तक इंतजार
हालांकि, अभी तक उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी है।
इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। राजभर ने मंत्री बनने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि राजभर मंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करने के लिए सीएम से मिले थे।