आगरा/मलपुरा: आगरा के शमशाबाद राजाखेड़ा मार्ग पर दिगनेर के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने जमकर कहर बरपाया। अनियंत्रित हुए डंपर ने पहले सड़क किनारे एक पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और फिर बगल में स्थित एक मेडिकल दुकान में जा घुसा। इस भीषण दुर्घटना में दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उस समय दुकान बंद थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। डंपर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर बहुत तेज गति से दिगनेर की ओर आ रहा था। अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और पहले एक पेड़ से टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ धराशायी हो गया। इसके बाद बेकाबू डंपर मनीराम सिंह और गिरिराज सिंह शीत गृह के पास बनी लक्ष्मीकांत राजावत की मेडिकल दुकान में घुस गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के राहगीरों और शीत गृह में काम कर रहे कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
मेडिकल दुकान के मालिक लक्ष्मीकांत राजावत ने बताया कि उनका पूरा परिवार रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जिसके कारण सुबह दुकान नहीं खुली थी। उन्हें शीत गृह के कर्मचारियों से फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उन्हें लगभग एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
शीत गृह के कर्मचारी बनिया ने बताया कि वे सभी अंदर काम कर रहे थे, तभी उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना। बाहर आकर देखा तो डंपर मेडिकल दुकान में घुसा हुआ था और चालक मौके से गायब था।
घटना की सूचना तत्काल 112 डायल नंबर पर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
