जैथरा (एटा)। कोल्हापुर बुजुर्ग से शादी समारोह का काम निपटाकर लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा बुधवार देर शाम अंगरैया के पास निर्माणाधीन इंडियन पेट्रोल पंप के समीप हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे घर्षण से चिंगारी उठी और बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा वाहन राख के ढेर में तब्दील हो गया।
घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान लविश पुत्र कैलाश गुप्ता, निवासी मोहल्ला बढ़ियान, जैथरा के रूप में हुई है। लविश पेशे से वीडियोग्राफर है और शादी की हल्दी प्रोग्राम की वीडियोग्राफी कर वापस जैथरा लौट रहा था। इसी दौरान एटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घायल लविश को जैथरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की सहायता से बाइक में लगी आग बुझाने का प्रयास किया।
थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
