आगरा | सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फिएस्टा – 2025 के दूसरे दिन विद्यार्थियों में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
दिन की शुरुआत हिंदी एवं अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार सशक्त तर्कों के साथ प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने तर्कों से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।
इसके बाद हिंदी व अंग्रेज़ी निबंध लेखन प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन हुआ।
खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो और बैडमिंटन (बालक वर्ग) का आयोजन हुआ। दोनों ही प्रतियोगिताओं में हाउस टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विद्यार्थियों ने अपनी पूरी क्षमता और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
हाउस इंचार्ज शिक्षकों ने अपने-अपने दलों का उत्साह बढ़ाया।
दूसरे दिन (04 अक्टूबर) की प्रतियोगिताओं के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :
हिंदी निबंध लेखन : (बालिका वर्ग)
प्रथम – आसिफा (कक्षा 11)
द्वितीय – चांदनी (कक्षा 8)
तृतीय – चंचल (कक्षा 7)
अंग्रेज़ी निबंध लेखन : (बालिका वर्ग)
प्रथम – हर्षिता (कक्षा 8)
द्वितीय – जानवी (कक्षा 8)
तृतीय – तान्या (कक्षा 11)
हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता : (बालिका वर्ग)
प्रथम – आशी (कक्षा 9)
द्वितीय – तान्या (कक्षा 11)
तृतीय – राधिका (कक्षा 8)
अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता : (बालिका वर्ग)
प्रथम – साक्षी (कक्षा 7)
द्वितीय – नवी (कक्षा 7)
तृतीय – मनीषा (कक्षा 11)
बैडमिंटन : (बालक वर्ग)
प्रथम :
रिहान (कक्षा-11), देव (कक्षा-11)
द्वितीय :
आशिफ (कक्षा-11), कार्तिक (कक्षा-7)
तृतीय :
हेमंत (कक्षा-9), हर्षित (कक्षा-9)
खो-खो (बालक वर्ग)
प्रथम :
तुषार, हिमांशु, अनुज , शैलेन्द्र, हर्ष, देवांश, वंश, अंशु, देवांश
द्वितीय :
नितिन, नकुल, धैर्य, रजत, हर्ष , दुष्यंत , सक्षम, असद, आदित्य
तृतीय :
सचिन, प्रशांत , अंकित, जीशान, विवेक, अंशु, मोहित, उज्जवल, यश