घिरोर | बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के दिग्वज खिलाड़ी ध्यानचंद्र की जयंती के अवसर पर विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया जीवन में शारीरिक गतिविधियों खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में रस्सा – कस्सी आदि खेल का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता चार सदनों के बीच कराया गया जो की अंतर सदन था खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गांधी सदन प्रथम स्थान पर रहा तो वहीं द्वितीय स्थान पर टैगोर सदन रहा। बालिका वर्ग में आर्यभट्ट सदन प्रथम स्थान पर रहा एवं रमण सदन द्वितीय स्थान पर रहा विद्यालय की प्रबंधिका सावित्री यादव ने विजेता वर्ग को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत किया एवं उपविजेता वर्ग की टीम को आगे होने वाले खेलों के लिए हौसला दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ – साथ मानसिक विकास भी होता है । खेल खेलने से प्रतिभाएं उभर कर आती है।