आगरा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा (डीसीएए) के सौजन्य से बुधवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में निर्धन एवं प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि निदेशिका व संभागीय वनाधिकारी आरुषि मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही भारत का होनहार भविष्य हैं, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे।
संस्थाध्यक्ष सुनील जोशन ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, लेकिन इनमें क्रिकेट खेलने की गहरी लगन है। उन्होंने कहा कि डीसीएए ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों से ही अपने समाज और देश का नाम ऊंचा किया जा सकता है।
कार्यक्रम में राजेश सहगल, नरेश जैन, डॉ. रंजना बंसल, जे. एस. फौजदार, तूलिका कपूर, हरेंद्र शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव और संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैट्स पाने वाले बच्चे: अर्जुन, पवन, खुशी, जतिन, रोहित, अजय, विकास, शिवानी, प्रियांशु, राज, कृष्णा, मनु, रितिक, अस्फिया, मो. कैफ़, चमन, आर्यन, ज्योति
स्पाइक्स पाने वाले बच्चे: अंकित, विनीता, समर्थ, गणेश, अंजली, ध्रुव, गौरव, मयंक, प्रियांशी, माधव, कल्पना, राहुल, प्रशांत, नमन, अवधेश, आकाश, भावना, आदित्य
कीपिंग ग्लव्स और पैड्स पाने वाले बच्चे: मुस्कान, नमन, रोहित
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका डिंपी महेंद्रु और अर्सला नदीम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र कुशवाह, गयासुद्दीन कुरैशी, काजल वासुदेव, पूजा गुप्ता और मोनिका सिंह आदि का योगदान रहा।
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.