आगरा (किरावली) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन के रूप में युवाओं के हित में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा युवा पखवाड़ा के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कस्बा किरावली के मिनी ग्रामीण स्टेडियम में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भूप सिंह इंदौलिया और पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी का इतिहास वैभवशाली रहा है। युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन ने विभिन्न मोर्चों पर अपनी सार्थकता सिद्ध की है।
युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना विकसित करने वाला एकमात्र संगठन एबीवीपी है। इस दौरान जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दमखम दिखाया। विजेता और उपविजेताओं को प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभासद रामनरेश इंदौलिया, जिला संगठन मंत्री रजत जोशी, जिला प्रमुख मनोज तोमर, धर्मेंद्र इंदौलिया, राम चौधरी, भूपेंद्र चाहर, पवन राय, सलमान, अंकित चाहर, श्यामहरी शर्मा, भरत सिंह, दिवाकर कटारा, मदन, गंगाराम माहौर, अमरपाल मुखिया, गज्जे पहलवान आदि मौजूद रहे।