झांसी, सुल्तान आब्दी: समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश की प्रदेश इकाई, महानगर इकाई और विधानसभा क्षेत्र झांसी के तत्वावधान में आज मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश के महू क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा में विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए “अत्यंत आपत्तिजनक और देश विरोधी” बयान के विरोध में आयोजित किया गया।
‘बहादुर कर्नल का अपमान, राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चले’
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग से गंभीर संज्ञान लेने और विजय शाह के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पार्टी ने अपने पत्र में कहा है कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों पर प्रहार कर उन्हें ध्वस्त किया और अपना सफल अभियान पूरा करके देश और सेना का गौरव बढ़ाया, जिस पर भारत सरकार गर्व करता है और जिसके लिए भारत के प्रधानमंत्री अधिकारी को ब्रीफिंग करने भेजते हैं। इसके विपरीत, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी जैसे बहादुर कर्नल ऑफिसर को “आतंकियों की बहन” कहकर सेना और नारी समाज का अपमान किया है।
समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है कि विजय शाह आखिर क्या साबित करना चाहते हैं, यह समझ से परे है। इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वतः कोई संज्ञान नहीं लिया है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि विजय शाह के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में दीपाली रायकवार (प्रदेश सचिव), सीताराम कुशवाहा (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी), तनवीर आलम (महानगर अध्यक्ष), सीमा श्रीवास्तव (महानगर अध्यक्ष महिला सभा), संजीव कुशवाहा (विधानसभा अध्यक्ष), एडवोकेट स्वदेश यादव, एडवोकेट हामिद मकरानी (राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता), प्रेम वाल्मीकि, फारुख शेख, नदीम हाशमी, रींकू वर्मा, संजय पाल, इमरान मकरानी, राहुल रायकवार, कोप सिंह यादव, सायरा बानो, हाजरा बेगम, रहिमन बानो, विक्की चौरसिया, रिंकी रायकवार, वंदना कुशवाहा सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह प्रदर्शन राजनीतिक गलियारों में गरमागरम बहस का विषय बन गया है।