झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मार्गदर्शन में शनिवार को झाँसी में ‘आरक्षण दिवस’ को ‘संविधान मान स्तम्भ दिवस’ के रूप में भव्यता से मनाया गया. इस अवसर पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को एकजुट करने के उद्देश्य से बस स्टैंड रोड स्थित कुंज वाटिका विवाह घर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने की, जिसमें जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
संविधान की आत्मा और सामाजिक न्याय को बचाने का आह्वान
मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा ने ‘संविधान मान स्तम्भ एवं आरक्षण दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब हम सब मिलकर संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि “आज ही के दिन महात्मा ज्योतिबा फुले जी द्वारा संकल्पित ‘आरक्षण’ कोल्हापुर के परम आदरणीय-अनुकरणीय श्रीमंत महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने अपने कोल्हापुर राज्य में लागू करके, आरक्षण का शुभारंभ किया था.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संविधान और आरक्षण को खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है, और सपा “नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देगी.”
पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने इस दिन को “संविधान की आत्मा को बचाने का संकल्प” बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम “जनविरोधी साज़िशों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान” है. पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने अपने संबोधन में कहा कि “पीडीए को अधिकार तभी मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा.”
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति और विचार
इस अवसर पर मंच पर कांग्रेस के नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. इनमें पूर्व मंत्री अजय सूद, संत सिंह सेरसा, सुदेश पटेल, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, कालीचरण कुशवाहा, दयाराम कुशवाहा पप्पू भैया, राकेश कुशवाहा, सलीम खानजादा, अरविंद वशिष्ठ, अस्फान सिद्दीकी, सीताराम कुशवाहा, श्रीमती दीपाली रायकवार, अबरार अली, और परमानंद कुशवाहा शामिल थे.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें चौधरी असलम शेर, जाहिद खान, राकेश श्रीवास, विश्व प्रताप सिंह, आरिफ़ खान, विजय बच्चा सिंह, अनस मकरानी, सोहेब मकरानी, हर्षवर्धन, विक्रम खटीक, सुहेल, अनुराग, मोनू यादव, मयंक यादव, नासिर सलमानी, हरिओम कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, हरिओम कुशवाहा, अमित ठाकुर, विजय चौरिया, कुलदीप दुबे, शबा खान, भानू यादव, चांद राईन, राजकुमार राजपूत, और आमिर खान प्रमुख थे.
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग ने किया, जबकि आभार महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम ने व्यक्त किया. इस जनसभा ने समाजवादी पार्टी की ओबीसी और दलित वोटों को एकजुट करने की रणनीति को एक बार फिर से रेखांकित किया.