राधा रानी के चरणों में अनुगत्य से ही संभव है श्रीकृष्ण भक्ति: चंचलापति दास

Komal Solanki
3 Min Read

राधा रानी के चरणों में अनुगत्य से ही संभव है श्रीकृष्ण भक्ति: चंचलापति दास

 

वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया राधाष्टमी महोत्सव

मथुरा/वृन्दावन. भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में ब्रज की अधिष्ठात्री देवी एवं भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्रीमती राधा रानी का प्राकट्योत्सव ‘राधाष्टमी’ भक्तिमय वातावरण में उल्लासपूर्वक मनाया गया। मंदिर परिसर को विविध प्रकार के पुष्पों का चयन कर बडे़ ही मनोहारी रूप से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र का धूप आरती, नवीन परिधान धारण, पुष्प बंगला, झूलन उत्सव, छप्पन भोग, महाभिषेक, पालकी उत्सव एवं भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया गया।

See also  आल्हा खंड तथा नल दमयंती पर अपनी रचनाएं लिखने वाले पंडित टीकाराम पुजारी को लोगों ने किया याद

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व पर राधा रानी एवं वृन्दावन चंद्र का महाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, बूरा), विभिन्न फलों के रस, जड़ी-बूटियों एवं पुष्पों से महाभिषेक की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी को नीले एवं श्वेत वर्ण के रेशमी परिधानों के साथ रजत कढ़ाई युक्त वस्त्रों से अलंकृत किया गया।

वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष श्री चंचलापति दास ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमती राधा रानी का एक नाम ‘भव व्याधि विनाशिनी’ है। जो भक्त उनके चरणों में पूर्ण समर्पण करता है, उन्हें राधा रानी भवसागर से पार लगाकर श्रीकृष्ण भक्ति प्रदान करती हैं एवं अपने निज धाम में आश्रय देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि जीव प्रकृति के तीनों गुणों के वश होकर जन्मदृमृत्यु के चक्र में फंसा रहता है, किन्तु राधा रानी अपने आश्रित भक्तों की माता की भांति रक्षा एवं पोषण करती हैं तथा उन्हें भक्ति मार्ग पर अग्रसर करती हैं। इस पावन अवसर पर हमें राधा रानी से निरंतर प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हमें अपने चरणों की सेवा का अवसर प्रदान करें।

See also  आगरा में डीएपी की अवैध खेप पकड़ी गई, कृषि विभाग ने की बड़ी कार्यवाही; गाजियाबाद से किरावली लाई जा रही 490 बोरी अवैध डीएपी जप्त

राधाष्टमी महोत्सव के दौरान हरिनाम संकीर्तन में भक्तों ने भावविभोर होकर सहभागिता की। मथुरा, आगरा, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, भरतपुर सहित विभिन्न नगरों से आए श्रद्धालुओं ने उत्सव में भाग लिया और दिव्य आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।

See also  UP: यादव-मुस्लिम वोटों में बिखराव; अखिलेश यादव के सामने पिता मुलायम की विरासत संजोए रखने की चुनौती....
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement