आगरा। अयोध्या कुंज क्षेत्र स्थित अयोध्या नाथ श्री राम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों की सुगंध और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिसकी अनुपम छटा देखते ही बनती थी।
कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों ने आकर्षक झांकियों का मंचन कर भक्तों का मन मोह लिया। भगवान भोलेनाथ की झांकी में उनके तीसरे नेत्र से निकलती ज्वाला का अद्भुत दृश्य और श्रीकृष्ण द्वारा कालिया नाग पर नृत्य करते हुए का मनमोहक अभिनय श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि 12 बजे जैसे ही घड़ी की दोनों सुइयां मिलीं, पूरा मंदिर परिसर “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष और घंटों-घड़ियालों की गूंज से गुंजायमान हो उठा।
भक्तों ने कान्हा के जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया। मंदिर के मुख्य राम दरबार की आलोकिक छवि और भगवान श्रीराम-माता सीता के दिव्य दर्शन से श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में अयोध्या कुंजवासियों के साथ पवन शास्त्री (महंत), गिर्राज किशोर अग्रवाल (अध्यक्ष), महेश कुशवाहा (सचिव), पवन गोयल (कोषाध्यक्ष), मनोज नोतनानी (मीडिया प्रभारी), अमित बंसल, दीपक गहराना, जितेंद्र दीक्षित, शिवराम सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंघल, आशीष पचौरी और चेत सिंह सहित कई भक्तों का विशेष सहयोग रहा।