मथुरा: थाना गोविंद नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग हत्याकांड में शामिल दो पेशेवर शूटरों को शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ छटीकरा क्षेत्र में हुई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसओजी, स्वाट, सर्विलांस और थाना गोविंद नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी संभव हो पाई। गिरफ्तार शूटरों की पहचान राकेश निवासी हालनगंज मायाटीला (थाना गोविंदनगर) और सादिल शाह निवासी मसानी तिराहा करवला (थाना गोविंद नगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस जांच में पता चला है कि मिठाई विक्रेता योगेश और राजन ने जमीनी विवाद के चलते बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हेमेंद्र गर्ग की हत्या की सुपारी राकेश और आदिल शाह को दी थी। शूटर राकेश और आदिल शाह ने 23 अप्रैल को रात करीब 10 बजे मोक्षधाम के पास हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे।
हत्या की सुपारी देने वाले राजन और योगेश ने शूटर राकेश को विवादित जमीन पर स्थित खोखे की जगह पक्की दुकान बनाकर देने का वादा किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है और स्पष्ट रूप से कहा है कि जनपद में आतंक और भय पैदा करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है।