फिरोजाबाद। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को एक निरीक्षक सहित कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने निरीक्षक नरेंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल बनाया है। उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को थाना नार की से चौकी प्रभारी बछगाव बनाया है। अपनी पिक्चर गिरीश कुमार को परेशान से थाना डूंगला भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात शेर सिंह को चौकी प्रभारी हाथवंत बनाया गया। चौकी प्रभारी रेलवे रोड विकल सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रजावली बनाया गया है। रामगढ़ में तैनात कौशलेंद्र कुमार को थाना रामगढ से चौकी प्रभारी सुराया थाना एका तथा ओपन पिक्चर राजेश कुमार को चौकी रेलवे रोड से थाना दक्षिण भेजा गया है।
पुलिस लाइन ने तैनात शेरपाल सिंह को चौकी प्रभारी रेलवे रोड बनाया गया है। थाना लाइनपार में तैनात उपनिरीक्षक विमला देवी को थाना अराव भेजा है। चौकी प्रभारी आगरा गेट आशेष कुमार को क्योंकि प्रभारी कटोरी बनाया है। चोकी प्रभारी कठफोरी भैया लाल को चौकी प्रभारी सब्जी मंडी शिकोहाबाद का चार्ज दिया गया है। न्यायालय सुरक्षा में तैनात मोहम्मद इलियास को थाना रसूलपुर भेजा है वही उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह को थाना अराव से पुलिस लाइन भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक उत्तर कमलेश सिंह का स्थानांतरण जनपद से बाहर होने के कारण उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात कुलदीप दीक्षित को थाना उत्तर का प्रभारी बनाया गया है। वही थाना रामगढ़ में तैनात थाना प्रभारी रवि त्यागी का स्थानांतरण जनपद से बाहर होने पर उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक टूंडला प्रदीप कुमार को थाना रामगढ़ का चार्ज दिया गया है।