SSP विपिन ताड़ा की बड़ी कार्रवाई: लावड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

लखनऊ ब्यूरो
2 Min Read
SSP विपिन ताड़ा की बड़ी कार्रवाई: लावड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मेरठ: गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताड़ा ने एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए इंचौली थाना क्षेत्र की लावड़ पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी इंचौली को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से मेरठ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

गोकशी पर ढिलाई पड़ा महंगी, चौकी का पूरा स्टाफ निलंबित

लावड़ चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, और कांस्टेबल रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश व शुभम को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कदम SSP द्वारा शुक्रवार को अपराध नियंत्रण की समीक्षा के दौरान उठाया गया, जिसमें पाया गया कि लावड़ क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं सामने आ रही थीं, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

See also  साइकिल सवार युवक को ट्रक ने कुचला, युवक की हुई मौत

थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज

गोकशी की घटनाओं को रोकने में लावड़ चौकी की विफलता के लिए SSP ने इंचौली थाना प्रभारी को भी जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस लाइन में तलब कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में उत्तरदायित्व तय करने और शून्य सहनशीलता की नीति को दर्शाती है।

नया थाना प्रभारी नियुक्त

लावड़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्विलांस प्रभारी नितिन पांडे को अस्थायी रूप से इंचौली थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे क्षेत्र में गोकशी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण रखेंगे।

See also  जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद, वार्ड बॉय की सलाह से मरीज और परिजन हैरान

SSP डॉ. विपिन ताड़ा का सख्त संदेश

SSP मेरठ डॉ. विपिन ताड़ा ने साफ किया है कि,
“कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अपराध पर नियंत्रण और जनता की सुरक्षा हर पुलिसकर्मी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

See also  अदा हाइट के संकट मोचन मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement